फरवरी तो वैसे भी प्यार का सरकारी महीना मुकर्रर हो ही चुका है। लेकिन प्यार के पंछियों को भला रोक कौन सकता है। बात जब प्यार जताने की आती है तो वो न समय देखते हैं और न मौका बस अपने प्यार की पींगे बढ़ाना शुरू कर देते हैं। लेकिन उनको ऐसे देखकर जो बातें सिंगल लड़कियों के दिमाग में आती हैं क्या आप भी जानना चाहेंगे।
पब्लिक प्लेस पर किस करते हुए कपल्स को देखकर एक ही बात दिमाग में आती है। भई इन्हें कोई और जगह नहीं मिली। कहीं पर भी शुरू हो जाते हैं इससे बेहतर तो कोई कमरा ही बुक करवा लेते।
पता नहीं ये लड़का इस लड़की को कैसे मैनेज करता हैा कहां ये लड़का इतना हैंडसम और कहां ये लड़की। अगर इस लड़की को इतना हैंडसम ब्वॉयफ्रेंड मिल सकता है तो मैं तो इससे बहुत सुंदर हूं।