चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्‍ती दिलाए आयुर्वेदिक उपचार

चेहरे या शरीर से अनचाहे बालों को हटाने की परंपरा न केवल महिलाओं में ही बल्‍कि पुरुषो में भी आम बात हो चुकी है। लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल, कई महिलाओं को परेशान कर देते हैं जिसके लिये वे तरह तरह के प्रयोग आजमाती हैं। चेहरे पर अनचाहे बालों का होना डिप्रेशन, PCOS या हाई टेस्टोस्टेरोन का नतीजा माना जाता है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको बहुत ही आसान से आयुर्वेदिक तरीके बताएंगे, जिसकी सहायता से आपको अपने चेहरे के अनचाहे बालों को कम करने में हेल्‍प मिलेगी।

अगर आप सोंचती हैं कि इसका प्रयोग करने से आपको कोई लाभ नहीं मिला तो, आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आयुर्वेदिक विधि को अपना काम करने में थोड़ा लंबा समय लगता है।

कई महिलाएं बाजारू क्रीम और लोशन छोड़ कर केवल आयुर्वेदिक नुस्‍खों पर ही भरोसा जताती हैं। एक और अहम बात यह भी है कि अगर आप किसी नुस्‍खे में हल्‍दी का प्रयोग कर रही हैं तो किचन में प्रयोग की जाने वाली हल्‍दी न लें क्‍योंकि इसमें कैमिकल और कलर मिला हुआ होता है। आयुर्वेदिक नुस्‍खों के लिये आपको खड़ी हल्‍दी प्रयोग करनी चाहिये। अब इाये देखें असरदार आयुर्वेदिक नुस्‍खे…

10-1433923830-24-besan

बेसन का पेस्‍ट

 एक कटोरी में आधा चम्‍मच बेसन, आधा  चम्‍मच दूध, आधा चम्‍मच हल्‍दी पावडर और  1 चम्‍मच ताजी मलाई लें। सभी सामग्रियों को  मिक्‍स कर के चेहरे पर लगा कर गोलाई में मसाज करें और 25 मिनट तक छोड़ दें। जब पेस्ट सूख जाए तब इसे हथेलियों से रगड़ कर  साफ कर दें।

 

 

 

10-1433923837-29-neemfacepacks

नीम पेस्‍ट

एक कटोरे सूखी नीम की पत्‍तियां या फिर नीम  का पावडर, चुटकीभर हल्‍दी और खोकली के  पत्‍ते मिला कर पीस लें। इस पेस्‍ट को चेहरे पर  रात को सोने से पहले रगड़ें। सुबह होते ही इस    सूखे पेस्‍ट को चेहरे से साफ कर लें। ऐसा हफ्तेभर तक करें

 

10-1433923825-20-1429531549-01honeyandmilkpack
शहद का प्रयोग2 चम्‍मच कच्‍चे आलू का रस, रातभर भिगोई और पिसी हुई तूअर दाल, 4 चम्‍मच नींबू का रस और 1 चम्‍मच शहद मिला कर पेस्‍ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तब इसे हल्‍के गरम पानी से धो लें।

 

Leave a Reply