पहली बार डेट पर जाने वाली लड़कियों के लिए खास टिप्‍स

30-1432980962-couple-on-date31. बोलें:

अगर आपका पार्टनर आपको बोलें कि वह आपको कहीं बाहर ले जाना चाहता है और आपके साथ एक शाम बिताना पसंद करेगा, तो उसका दिल रखने के लिए उसकी हां में हां करने की जरूरत नहीं है, जब कम्‍फर्ट हो जाएं, तभी हां बोलें। डेट पर जाने के बाद भी उसके पूछने पर अपनी पसंद का ऑर्डर दें न कि हड़बड़ी में दे दें।

2. पहनावा:

पहली बार डेट पर जाने के एक्‍साइटमेंट में अक्‍सर लड़कियां ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं जिसमें न वह सही से बैठ पाती हैं और न ही सही से चल पाती हैं। पहली डेट पर बिल्‍कुल आरामदायक कपड़े पहनकर जाने चाहिए, ताकि आपको कपड़ों को लेकर कोई दिक्‍कत या झंझट न लगे।

3. उसे महसूस कराएं कि वह आपके मैन हैं:

अगर आप डेट पर किसी पुरूष को इम्‍प्रेस करना चाहते हैं तो उसे महसूस कराएं कि आपके हीरो यानि मैन हैं। जैसे- अगर आपको कुछ चाहिए तो वेटर को खुद न बुलाकर उनसे ही बुलाने को कहें। उन्‍हे मौका दें कि वो आपके प्रोटेक्‍टटर बनें और आप पर प्‍यार बरसाएं।

4. ज्‍यादा न खाएं:

पहली ही डेट पर एकदम से पेट भर खाने की जरूरत नहीं है। वह आपको बहुत फोर्स करेगें लेकिन बेहतर होगा कि आप सीमित और लाइट चीजें ही खाएं। इससे आप हंसी का पात्र नहीं बनेगी और आपका क्‍लास भी मेंटेन रहेगा।

5. फोन दूर रखें:

डेट पर जाते समय अपने फोन को दूर रखें। हर समय अपने फोन पर ध्‍यान देना सही नहीं है। वैसे भी आप अगर किसी के साथ बैठी हुई हैं तो बातचीत के दौरान ध्‍यान उस व्‍यक्ति पर होना चाहिए न कि मोबाइल पर।

6. दूसरे लड़कों के बारे में बात न करें:

डेट पर जाने के बाद कभी भी अपने पार्टनर के साथ दूसरे लड़कों या उनके साथ हुई डेट या घूमने-फिरने के बारे में बात न करें। इससे आप दोनों के रिश्‍ते पर प्रभाव पड़ सकता है। इससे अच्‍छा होगा कि आप अपने बारे में या हाल ही में आपने क्‍या किया, उस बारे में बात करें।

Check Also

कपल्स को देखकर ये सोचती हैं सिंगल लड़कियां!

फरवरी तो वैसे भी प्यार का सरकारी महीना मुकर्रर हो ही चुका है। लेकिन प्यार ...

Leave a Reply