दिल्ली में हर साल प्रदूषण का स्तर पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ देता है और लोगों को गंभीर बीमारियों की ओर धकेलता है। यह घातक प्रदूषण श्वास रोगियों की स्थिति को तो बिगाड़ता ही है साथ ही स्वस्थ लोगों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव डालता है। अब सेहत के साथ-साथ प्रदूषण ने लोगों की निजी जिंदगी में भी जहर घोलना शुरू कर दिया है। एक अध्ययन के मुताबिक, वायु प्रदूषण की वजह से लोगों में सेक्स के प्रति अनिच्छा बढ़ रही है। ऐसे में दिल्ली का प्रदूषण यहां रहने वाले लोगों की सेक्सुअल लाइफ पर बुरा असर डाल सकता है।
ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव के मुताबिक, मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की जो स्थिति है वह काफी खतरनाक है। स्मॉग लोगों के स्वास्थ्य पर कई तरह से बुरा असर डाल रहा है। यह ह्रदय और अस्थमा के मरीजों के लिए तो घातक है ही, साथ ही यह लोगों की सेक्सुअल लाइफ को भी प्रभावित कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस स्मॉग में कई तरह के हैवी मेटल जैसे लेड, कैडमियम, मरकरी के अलावा हाइड्रोकार्बन हवा के साथ मौजूद होते हैं, जो वीर्य में शुक्राणुओं को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें मार सकते हैं। डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि कई अध्ययनों पाया गया है कि हैवी मेटल से हॉमोनल बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे सेक्स की इच्छा में कमी आती है। इसके अलावा वायु प्रदूषण की वजह से शरीर में फ्री रेडिकल्स बढ़ सकते हैं, जो कि शुक्राणुओं के लिए हानिकारक होते हैं।
वायु प्रदूषण से कैसे बचें
डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए कोई खास उपाय नही है, मगर हाई क्वॉलिटी के मास्क के प्रयोग से इससे बचाव किया जा सकता है। घर से बाहर निकलने से बचें, जरूरी हो तभी कहीं जाएं। इसके अलावा अगर कार में चल रहें हैं तो शीशा बंद रखें, बल्कि एसी चला लें। घर में लगा एयर प्यूरीफायर प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है।