अंतरिक्ष में पोर्न वीडियो शूट करने की योजना बना रहा ‘पोर्नहब’

12_06_2015-porn12june15

स्काईडाइविंग, स्कूबा आदि के वीडियोज तो होते हैं, जिसे आपने देखा भी होगा। पर अब एडल्ट वीडियोज बनाने वाली पॉपुलर वेबसाइट ‘पोर्नहब’ अंतरिक्ष में पोर्न फिल्म बनाने की योजना बना रही है लेकिन इस काम में उसे आपकी मदद चाहिए।

वेबसाइट ने ‘इंडीगोगो अभियान’ शुरू किया है जिससे 3.4 मिलियन डॉलर जमा करने का लक्ष्य रखा गया है, यह रकम इस वीडियो को बनाने में खर्च किया जाना है। पहले दिन 10,000 डॉलर जमा हुआ। यह फंड शटल या स्पेसक्राफ्ट से दो पोर्न स्टार इवा लोविया ओर जॉनी सिंस को अंतरिक्ष तक उड़ान भरने में मदद करेगा। वहां पहुंच ये पोर्न स्टार एडल्ट शूट करेंगे और पोर्नहब के जरिए यह वीडियो उपलब्ध करायी जाएगी।

इस फंड में 1 डॉलर से 1,50,000 डॉलर तक डोनेट किया जा सकता है। डोनेशन देने वालों के लिए साइट ने कुछ उपहार का स्कीम भी रखा है जैसे 1 डॉलर वालों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जबिक जो 1,50,000 डॉलर देंगे उन्हें पोर्न स्टार के पहने गए स्पेस सूट दिए जाएंगे।

पोर्नहब ने कहा, ‘इस पूरी ट्रिप के लिए करीब 3.4 मिलियन डॉलर का खर्च आएगा।’

Check Also

भूतों और आत्‍माओं से जुड़ी 10 रोचक बातें

मैकबिथ से लेकर बाईबल तक, सभी में भूतों का जिक्र बहुत ज्‍यादा देखने को मिलता ...

Leave a Reply