अनार के बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ हैं, स्वास्थ्यवर्धक होने के अलावा ये बहुत स्वादिष्ट भी होता है। ये विटामिन्स का बहुत अच्छा स्त्रोत है, इसमें विटामीन ए ,सी, ई और फोलिक एसिड होता है।
अनार में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो बढ़ती उम्र में त्वचा को पोषण देता है, झुर्रियों से बचाता है, अनार का रस त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यही नहीं, इसके बीजों को त्वचा की स्क्रबिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है।
यही नहीं आनर में एलजिक एसिड पाया जाता है जो, उन फ्री रेडिकल्स को बनने से रोकता है जो स्किन कैंसर जो जन्म देती हैं। तो लीजिये आज हम जानते हैं कि कैसे आनर का रस हमारी त्वचा के लिए लाभकारी है।
चमकती त्वचा के लिए फेस पैक
स्वस्थ और चमकदार त्वचा के लिए, अनार का रस, अंगूर के बीज का तेल, कच्चे पपीते का रस, और कुछ अंगूर के बीज इन सब का पेस्ट बना लें। अब इसे एक घंटे के लिए चहरे पर लगाएं और फिर धो दें।
क्लेंसेर
धूल, डेड स्किन सेल्स, यह सब आपकी त्वचा को डल बनती हैं। इसके लिए आप अनार के रस का प्रयोग क्लेंसेर के रूप में कर सकती हैं। एक कप में अनार का रस लें फिर इसे रूई से चहरे और गले में लगाएं।
चिकनी और चमकदार त्वचा के लिए फेस पैक
अक्सर आप मुल्तानी मिट्टी को पानी या गुलाब जल में डाल कर उसका फेस पैक बनती हैं, अब की आप आनर के रस का प्रयोग करें। इससे आपकी त्वचा चिकनी और सुंदर हो जायेगी।
स्क्रबर
आनर का रस प्राकृतिक स्क्रबर है। इसका रस वाइट और ब्लैक हेड्स हटाने में भी मदद करते हैं। आनर के रस के साथ उसके बीजों को भी अपने चहरे पर रगड़े। फिर ठन्डे पानी से धो लें।
टोनर
एक्स्फोलीएट के बाद आपको जरुरत है कि आप के त्वचा के पोरेस यानी रोम छिद्र बंद हों। अनार का रस एक अच्छा टोनर है, जो रोम छिद्र को बंद कर आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाती है।
सनस्क्रीन
गर्मियों में आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल तो खूब करती हैं, अनार आपको सूरज की रोशनी से होने वाले घातक प्रभाव से बचाता है। इसलिए अगली बार जब भी आप सनस्क्रीन खरीदें तो उसके इन्ग्रीडीअन्ट में आनर जरूर देख लें।
रिमूव टैन
किसी भी तरह के दाग और धब्बे आपके चहरे की खूबसूरती को ख़राब कर देती है। इसलिए इन दाग धब्बों को हटाने के लिए आनर के रस का इस्तेमाल करें। और नियमित इस्तेमाल से चहरे का रंग भी निखारेगा।
घाव के निशान को भरना
आनर में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लैमटॉरी तत्व पाये जाते हैं, इसलिए इसमें किसी भी तरह के घाव और उसके निशान भरने की छमता होती है।
नेचुरल ब्लीच
त्वचा में होने वाले दाग़ और पिग्मन्टैशन को हटाने के लिए आपने बाजार से बहुत से प्रोडक्ट इस्तेमाल किये होंगे। उनके बजाये आप अनार के रस को लगा सकती हैं, इसे आप ब्लीच की तरह इस्तेमाल कर सकती है।
अंदर से काम करें
अगर आपके पास इतना समय नहीं है कि त्वचा के लिए आप किसी भी तरह का फेस पैक बनाये और लगाएं, तो आप रोज़ एक गिलास आनर का रस पी सकते। इससे आपकी त्वचा में अंदर से निखार आएगा।