आम के प्रयोग से पाइये चमकदार और बेदाग त्‍वचा

22-1432294954-21-1432210094-coverimageइन दिनों मार्केट में भारी तादाद में पके हुए आम आना शुरु हो चुके हैं। इन रसीले और मीठे आमों से ना केवल जुबान को नया स्‍वाद मिलता है बल्‍कि यह हमारी त्‍वचा को भी निखारने में बड़ा योगदान देते हैं।

चेहरे के लिये आम का फेस पैक काफी फायदा करता है। अगर आप आम खाने की शौकीन हैं तो बचे हुए आम के पल्‍प से आप अपने चेहरे के लिये फेस पैक बना सकती हैं।

आम में विटामिन और न्‍यूट्रियन्‍ट्स होते हैं जिसके कोई भी साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। इसके साथ ही इसमें विटामिन सी, प्राकृतिक फ्रूट एसिड और बीटा कैरोटिन मौजूद होता है जो चेहरे के निखार के लिये बहुत जरुरी है।

यदि आप आम से तैयार स्‍क्रब भी चेहरे पर लगाएंगी तो भी आपका चेहरा चमक जाएगा। आइये जानते हैं चेहरे को स्‍वस्‍थ और चमकदार बनाने के लिये आम का फेस पैक कैसे बनाते हैं।

22-1432294857-21-1432209817-1

आम और हनी फसे मास्‍क
आम और शहद का मेल आपकी त्‍वचा में नमी भरेंगे और थकी हुई त्‍वचा में जान डालेंगे। थोड़ा सा पके आम का पल्‍प लें और उसमें 1 चम्‍मच शहद और बादाम तेल मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद मुंह धो लें, इससे त्‍वचा बिल्‍कुल फ्रेश दिखेगी।

22-1432294883-21-1432210018-2-

मैंगो मड मास्‍क
आपको इस फेस पैक को बनाने के लिये आम का पल्‍प, 1 छोटा चम्‍मच वाइट क्‍ले या ओट्स, शहद और दूध चाहिये। इसका पेस्‍ट बनाइये और त्‍वचा पर लगाइये। उसके बाद मुंह को हल्‍के गरम पानी से धो लीजिये।

22-1432294863-21-1432209822-3-

ब्‍लैकहेड हटाने के लिये
पके हुए आम के पल्‍प को मिल्‍क पावडर और शहद के साथ मिक्‍स करें और स्‍क्रब बनाएं। इसे चेहरे पर गोलाई में हल्‍के हाथों से रगड़ें और चमकदार त्‍वचा पाएं।

22-1432294870-21-1432209828-4-

एंटी एजिंग मास्‍क
आम में बहुत सारा एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जो त्‍वचा को बूढा होने से बचाता है। आम के पल्‍प को सीधे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ ही दिनों में फर्क देखें।

22-1432294954-21-1432210094-coverimage

एक्‍ने हटाए
कच्‍चे आम का जूस एस्‍ट्रीजेंट के रूप में मुंहासे हटाने के लिये प्रयोग किया जा सकता है। इससे झाइयां भी दूर हो सकती हैं। कैमिक से भरा एस्‍ट्रिजेंट ना प्रयोग करें और उसके जगह पर यह कच्‍चे आम का एस्‍ट्रीजेंट प्रयोग करें।

Check Also

दिन में कैसे करें मेकअप

खूबसूरत दिखने की तमन्‍ना हर महिला की होती है। इसके लिए वह दिन और रात ...

Leave a Reply