देखा जाए तो जीभ का इस्तेमाल एक पैशनेट किस का ही दूसरा तरीका है। दोनों केबीच ज्यादा पैशन दिखाना हो तो इसका इस्तेमाल शरीर के उन खास हिस्सों परकिया जा सकता है, जिसको लेकर आप पहले से अनजान रहते हैं। यह नई बात नहींकि बेहतर ऑर्गेज्ज़्म में फोरप्ले की भूमिका अहम होती है। यदि आप अपने साथी कोअच्छी तरह से संतुष्ट
और खुश करना चाहती हैं तो आपका तरीका कुछ ऎसा होना चाहिए जोउनके पैरों से होते हुए सीने तक सनसनी पैदा कर दे और वह भी जीभ कीमदद से।
पैर का अंगूठा शरीर का काफी सेंसिटिव हिस्सा होता है और इसे बिल्कुल नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। जीभ की मदद लेंऔर पैरों के अंगूठे से होते हुए धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढें। यकीन मानिए, आपके साथी को आपका दिया यह एहसास काफी कुछकह जाएगा।
सेंसिटिव फीलिंग
कहते हैं कि मर्दों के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। बस, आपको भी कुछ ऎसा ही करना है, लेकिन ज़रा अपने तरीके से।शरीर का जो सबसे उपेक्षित और कामोत्तेजक स्पॉट है वह नाभी है। यह एरिया काफी ज्यादा सेंसिटिव होता है। अपनी जीभ काइस्तेमाल यहां धीरे-धीरे और कंटिन्युअस करें और फिर नाभी से सटे पेट के बाकी हिस्सों को भी ऎसे ही स्पर्श करें। देखिए कि इसकेबाद आपको फ र्क नजर आने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
प्राउड फीलिंग में कारगर
सीना शरीर का वह हिस्सा है, जहां आप एक्स्पेरिमेंट कर सकती हैं। आपको शायद यह पता न हो कि मर्दों को अपने सीने पर बडा गर्व रहता है और जब उन्हें इस बात काएहसास आप कराएंगी तो वह ज्यादा कॉन्फिडेंट और खुद को तारीफ के लायक समझेंगे। शायद अब यह बताने की जरूरत नहीं कि इस एहसास को जगाने के लिए आपकोक्य़ा करना चाहिए। आपकी जीभ से उनके सीने पर फैल रहीं ये उत्तेजनाएं उनके अंदर एक जादू सा असर पैदा कर जाएगा।
बढाए एक्साइटमेट
सेक्स के लिए उत्तेजनाएं बढाने के मामले में गले और कान जैसेहिस्सों को आप कैसे भूल सकते हैं। ये हिस्से बेहद सेंसिटिव होते हैं।शरीर के इन हिस्सों को जब आप अपनी जीभ से छूएंगी तो आप सोच भीनहीं पाएंगी कि इसकी प्रतिक्रिया आपको कितनी तेजी से मिल सकतीहै। जैसा कि ओशो ने कहा है, “सेक्स के भी साक्षी बनें। इसके नियंत्रक नबनें। इसे जबरदस्ती कंट्रोल करने की कोशिश न करें। जैसे आप बाकीअन्य चीजों के साक्षी हैं, ठीक उसी तरह सेक्स के भी साक्षी बनें।” जरूरीहै कि इसे एक बुरी चीज के तौर पर न देखा जाए। इन आसान टिप्स सेएक मजेदार और उत्तेजनाओं से भरा सेक्स लाइफ जी पाना कोई मुश्किलनहीं। हां, जरूरी है कि यह दबाव मुक्त होना चाहिए और फिर यदिआपका पार्टनर यह पसंद करता है तो इसमें नुकसान क्या हैक्