ऐश्वर्या राय ने इस बार हमें फिर से ऐली साब का लेवेंडर गाउन पहन कर दंग कर दिया। यह गाउन उन्होने एमफार (अमेरिकन फाउंडेशन फॉर एड्स रिसर्च इवेंट) जो कि कान्स फिल्म फेस्ट के दौरान हुआ था, में पहना था।
वैसे तो ऐश हर तरह के कपड़ों में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं, लेकिन इस लेवेंडर कलर की स्ट्रेपलेस ड्रेस में ऐश कुछ ज्यादा ही प्यारी लग रही थीं। हर साल ऐश एमफार इवेंट पर अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ आती हैं, लेकिन इस बार वह अकेली ही आई हैं।
यह गाउन एक पारंपरिक बॉल रूम गाउन था जो कि एलिगेंट और सिंपल लग रहा था। लेकिन फैशन क्रिटिक्स के अनुसार ऐश की हेयरस्टाइल उन्हें रिझाने में थोड़ी नाकामियाब रही।
माना जा रहा है कि ऐश ने पूरे कान्स के दौरान एक ही प्रकार की हेयरस्टाइल रखी, जिसे फैंस देख देख कर बोर हो चुके हैं।
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक होना एक कड़ी ही जिम्मेदारी की भी बात मानी जाती है। हमें ऐश्वर्या पर गर्व महसूस होता है कि वह हमें विदेश में पहचान दिलाने में कामियाब हो रही हैं।
ऐश्वर्या राय ने खूबसूरत ऐल साब गाउन के साथ डायमंद का नेकलेस और इयररिंग्स भी पहनी थी। इसके अलावा ऐश का मेकअप काफी साधारण सा था जिसमें उन्होने न्यूल लिपस्टिक और आईलाइनर लगा रखा था।